Himachal Pradesh History related Hp Gk in Hindi Quiz for all Competitive Exams Kcc Bank Exam, Patwari Exam,Forest Guard,HP CMAT, HP-TET and all HPSSSB Exams.
HP GK in Hindi for all HP exams
Qn1. 1641 ई. में हिमाचल के किस राजा ने मुग़ल शासक के विरुद्ध विद्रोह किया था-A.जगत सिंह
B.पदमसिंह
C.ज्ञान सिंह
D.बाहिंगपाल
Qn2. सिरमौर राज्य के अंतिम शासक का नाम-
A.मानसिंह
B.राजेन्द्र प्रकाश
C.पदम् सिंह
D.नौरंग सिंह
Qn3. काँगड़ा के राजा विधि चन्द ने सभी शासकों का संघ बना कर अकबर के विरुद्ध युद्ध कब किया-
A.1489-90
B.1516-17
C.1588-89
D.1590-91
Qn4. सन 1009 में जिस समय महमूद गजनवी ने नागरकोट पर आक्रमण किया उस समय वहां का शासक कौन था-
A.जयचंद
B.कल्याण चन्द
C.विजय चन्द
D.जगदीश चन्द
Qn5. मुग़ल शासक जहाँगीर ने काँगड़ा के किले पर हिमाचल के किस रियासत के राजा की सहायता से अधिकार किया था-
A.चम्बा के राजा चतर सिंह
B.काँगड़ा के राजा हरिचन्द
C.काँगड़ा के राजा रूप चन्द
D.नूरपुर के राजा जगतसिंह
Qn6. काँगड़ा जिले के नूरपुर उपमंडल का नाम ढमेलि से नूरपुर किसने रखा-
A.बाबर
B.जहांगीर
C.अकबर
D.औरंगजेब
Qn7. रामपुर-बुशहर के राजा केहरी सिंह की बहादुरी से प्रभावित होकर मुगलों ने कौन-सी उपाधि प्रदान की थी-
A.छत्रपति
B.विक्रमादित्य
C.छत्रसाल
D.सूर्यपुत्र
Qn8. नागरकोट के राजा से सन्धि के पश्चात फिरोजशाह कहाँ गया था-
A.काँगड़ा देवी के मन्दिर
B.जवालामुखी देवी के मंदिर
C.काँगड़ा के विष्णु मंदिर में
D.नैना देवी के मंदिर में
Qn9. नागरकोट के मंदिर में कितनी पुस्तकों का पुस्तकालय था-
A.1200
B.1300
C.1400
D.1500
Qn10. शेरशाह सूरी ने प्रदेश के किस स्थान पर विजय प्राप्त की थी-
A.काँगड़ा
B.सिरमौर
C.चम्बा
D.शिमला
Qn11. फिरोजशाह तुगलक के शासन काल के समय काँगड़ा शासक कौन था-
A.रूपचन्द
B.भानुचन्द
C.निहालचंद
D.स्वरूप चन्द
Qn12. निम्नलिखित में से किस नगर में जहांगीर ने किले के अंदर मस्जिद बनवायी-
A.हमीरपुर
B.नागरकोट
C.मंडी
D.ऊना
Qn13. वे 300 संस्कृत पुस्तकें जिनका फिरोजशाह तुगलक की आज्ञा से फारसी में अनुवाद करवाया गया, निम्नलिखत में से किस मंदिर में रखी गयी हैं-
A.जवालामुखी
B.मसरूर
C.बैजनाथ
D.त्रिलोकीनाथ
Qn14. कोटि रियासत का संस्थापक था-
A.चाँद
B.मानसिंह
C.मूलचंद
D.संसारचन्द
Qn15. निम्नलिखित में कौन सी रियासत का हिमाचल प्रदेश में विलय 15 अप्रैल 1948 को हुआ था-
A.जसवां
B.गुलेर
C.सिब्बा
D.घुण्ड
Qn16. हरिचंद निम्नलिखित में से किस रियासत का संस्थापक था-
A.बेजा
B.मेहलोग
C.मांगल
D.धामी
Qn17. अजय देव कौन था-
A.हिन्ढूर रियासत का संस्थापक
B.हिन्ढूर रियासत का मंत्री
C.बागल रियासत का मंत्री
D.बागल रियासत का संस्थापक
Qn18. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल की किस रियासत ने अंग्रेज शासकों का साथ नहीं दिया था-
A.बुशहर
B.रामपुर
C."A और B" दोनों
D.इनमे से कोई नहीं
Qn19. हिमाचल प्रदेश में 1857 की क्रांति कहाँ से शुरू हुई-
A.मंडी
B.लाहौल स्पीति
C.सिरमौर
D.कसौली
Qn20. कहलूर का अंतिम शासक कौन था-
A.लाल चन्द
B.राम चन्द
C.आनन्द चन्द
D.केशव चन्द
अगर आपको हमारी Hp Gk In Hindi पसंद आयी और आप चाहते हैं ऐसी और Gk Quiz Provide करवाई जाये तो यहाँ Click करे हमारे Facebook Page को Like करने के लिए
- For Maths Practice Sets with Solved Answer-Click here
- For Maths Ratio and Proportion notes click-here
For Any Suggestion or Query Related to Above Quiz Please Comment below-