Himachal Pradesh Gk in Hindi Quiz Rivers, Lakes and Valleys MCQ -12

Himachal Pradesh (Hp) Gk in Hindi Quiz for all Competitive Exams Kcc Bank Exam, Hp State Cooperative Bank, Patwari Exam, Forest Guard, HP CMAT, HP-TET and all HPSSSB Exams.

Hp gk in Hindi

HP GK in Hindi for all Exams

Qn1. निम्नलिखित में कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से सबन्धित है
A.यमुना
B.गंगा
C.कोशी
D.ताप्ती

Qn2. निम्नलिखित में कौन सा दर्रा हिमाचल प्रदेश के बहार स्थित है-
A.खैबर
B.रोहतांग
C.बारालाचा
D.इनमे से कोई नहीं

Qn3. जलोरी दर्रा किस जिले में है-
A.चम्बा
B.कुल्लू
C.सिरमौर
D.काँगड़ा

Qn4. शिपकी पास (दर्रा) हिमाचल के किस जिले में स्थित है-
A.चम्बा
B.लाहौल-स्पीति
C.किन्नौर
D.शिमला

Qn5. महासू चोटी किस जिले में स्थित है-
A.सोलन
B.शिमला
C.सिरमौर
D.हमीरपुर

Qn6. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन है-
A.शिल्ला
B.सोलांग
C.शिपकी
D.दियो दिब्बा

Qn7. स्पीति और किन्नौर को तिब्बत से कौन सी पर्वत श्रेणी अलग करता है-
A.जास्कर
B.पीरपंजाल
C.बारालाचा पास
D.कुंजम ला

Qn8. प्रदेश के जास्कर क्षेत्र में स्थित "शिल्ला" जो की हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी है कि ऊंचाई कितनी है -
A.6021 मी
B.7026 मी
C.8030 मी
D.9029 मी

Qn9. "हाथी धार" किन जिलों की सीमा पर बनती है-
A.मंडी
B.चम्बा
C.काँगड़ा
D."B और C" दोनों


Qn10. "पीन पार्वती" दर्रा जोड़ता है-
A.कुल्लू और स्पीति
B.कुल्लू और लाहौल
C.कुल्लू और किन्नौर
D.शिमला और किन्नौर

Qn11. कुगती दर्रा कहाँ स्थित है-
A.चम्बा पांगी के बीच
B.लाहौल भरमौर के बीच
C.भरमौर काँगड़ा के बीच
D.भरमौर पांगी के बीच

Qn12. मण्डी जिले की धौलाधर पर्वत श्रृंखला का सर्वोच्च शिखर कौन सा है-
A.देहाई
B.नागरु
C.चौहार
D.सोनार

Qn13. बाणगंगा कहाँ स्थित है-
A.काँगड़ा
B.सिरमौर
C.कुनिहार
D.इनमे से कोई नहीं

Qn14. परशुराम ताल कहाँ स्थित है-
A.रेणुका
B.परशुराम
C.पम्बा
D.अम्बा

Qn15. सतलुज नदी तिब्बत से हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर प्रवेश करती है-
A.शिपकी
B.मकोड़ी दर्रा
C.लूरी
D.हड़सर जोत

Qn16. सतलुज नदी कहाँ से निकलती है-
A.कैलाश पर्वत (मानसरोवर झील)
B.रिवालसर
C.बिलासपुर(दधोल)
D.धर्मशाला

Qn17. गिरी नदी किस पहाड़ से निकलती है-
A.कुप्पर पहाड़ी
B.जाखू चोटी
C.ठियोग धार
D.डोडरा-कवार धार

Qn18. उष्ण जल प्रायद्वीपों के लिए विख्यात तत्तापानी किस जिले में हैं-
A.मण्डी
B.बिलासपुर
C.सोलन
D.कुल्लू

Qn19. पोंग बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है-
A.व्यास नदी
B.सतलुज नदी
C.रावी नदी
D.यमुना नदी

Qn20. घड़ासरु झील किस जिले में स्थित है-
A.सिरमौर
B.चम्बा
C.धर्मशाला
D.ऊना




अगर आपको हमारी Hp Gk in Hindi पसंद आयी और आप चाहते हैं ऐसी और Gk Quiz Provide करवाई जाये  तो यहाँ Click  करे हमारे Facebook Page को Like करने के लिए



For Any Query Related to Above Quiz Please Comment below-
Previous Post Next Post