आज ही के दिन यानि 6 अगस्त को भारत सहित विश्व इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
1180 – जापान के सम्राट गो टोबा का जन्म हुआ।
1821 – ब्रुसेल्स में 'कौरियर आॅफ पेज बास' अखबार का प्रथम संस्करण प्रकाशित हुआ।
1825 – बोलीविया ने पेरू से स्वतंत्रता हासिल की।
1862 – मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना की गई।
1906 – प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर ‘वंदेमातरम्’