आज का इतिहास 5 अगस्त (देश-विदेश)




आज ही के दिन यानि 5 अगस्त को भारत सहित विश्व इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
1264 – जर्मनी के अर्नस्टेड शहर में यहूदी विरोधी दंगे भड़के।
1543 – फ्रांसीसी और तुर्की की सेना ने नाइस पर कब्जा जमाया।
1654 – फ्रांसीसी सेना ने स्टेन पर कब्जा किया।1662 – स्कॉटिश इतिहासकार जेम्स एंडरसन का जन्म हुआ।
1775 – पश्चिम बंगाल के राजा महाराजा नंदकुमार को कलकत्ता (अब कोलकाता) में फांसी दी गई। ब्रिटिश शासन
Previous Post Next Post