आज का इतिहास 5 अप्रैल (देश-विदेश)




आज ही के दिन यानि 5 अप्रैल को भारत सहित विश्व इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
1479 – सिक्खों के तीसरे गुरु गुरु अमरदास का जन्म।
1722 – जेकब रोजरविन ने पूर्वी आयरलैंड की खोज की।
1843 – ब्रिटेन की महरानी विक्टोरिया ने हॉगकॉग को ब्रिटिश कॉलनी में शामिल किए जाने की घोषणा की।

1908 – राजनेता, सामाजिक कार्यकर्त्ता, सांसद और कैबिनेट मंत्री के तौर पर देश की सेवा करने वाले बाबू जगजीवन राम का
Previous Post Next Post