एंगस डिएटन को अर्थशास्त्र का नोबल मिला




स्कॉटलैंड में जन्मे ब्रिटेन के 69 वर्षीय अर्थशास्त्री एंगस डिएटन को उपभोग, गरीब और कल्याण के विषय पर उनके शोधकार्यों के लिए साल 2015 का अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने कहा कि डीटॉन ने यह पुरस्कार ‘खपत, गरीबी और कल्याण के अपने विश्लेषण’ के लिए जीता है। एकेडमी ने कहा कि डीटॉन को जिस काम के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा वह तीन प्रमुख सवालों के
Previous Post Next Post