माइक्रोसॉफ्ट का नया वेब ब्राउजर-'ऎज EDGE' पेश




माइक्रोसाफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह अपना नया वेब ब्राउजर 'एज' पेश किया है। ये वेब ब्राउजर विंडोज 10 का डिफॉल्ट वेब ब्राउजर होगा। कंपनी ने काफी दिनों तक इसे सीक्रेट रखने के बाद इसके नाम का खुलासा कर दिया है। पहले इस बात की चर्चा थी कि माइक्रोसॉफ्ट अपने नए वेब ब्राउजर पर काम कर रहा है, जिसका कोड नेम स्पर्टन था।

इस नए वेब ब्राउजर का नाम "Microsoft Edge" है। इस नए ब्राउजर प्लान का जनवरी में
Previous Post Next Post