भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस (Martina Hingis) ने बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है।
सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 21 मार्च, 2015 को खेले गए खिताबी मुकाबले में रूस की एलेना वेसनीना और एकातेरिना माकारोवा की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया।
हिंगिस ने दूसरी बार यहां खिताब जीता है। पहली बार