NEET 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित





सीबीएसई ने मंगलवार को मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 'नीट' का परिणाम जारी कर
दिया। यह नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम है। इसके तहत 4,09,477 उम्मीदवारों ने
नीट योग्यता हासिल की है, जबकि 19,325 उम्मीदवारों को शीर्ष 15 फीसदी में शामिल
किया गया है। शीर्ष के तीनों स्थान पर लड़के हैं, लेकिन 2.26 लाख लड़कियों ने परीक्षा क्वालीफाई कर लड़कों को
पीछे छोड़
Previous Post Next Post