जमैका के उसैन बोल्ट ने 18 अगस्त को रियो ओलम्पिक में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। इसके साथ बोल्ट ने इतिहास रच दिया है। वह लगातार तीन बार ओलम्पिक में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं। बोल्ट ने यह रेस 19.78 सेकेंड में पूरी की। यह इस सीजन में उनका यह सबसे अच्छा समय है। कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने 20.02 सेकेंड के साथ रजत जीता जबकि यूरोपीयन चैम्पियन
उसैन बोल्ट लगातार तीन बार स्वर्ण जीतने वाले पहले एथलीट बने
जमैका के उसैन बोल्ट ने 18 अगस्त को रियो ओलम्पिक में 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। इसके साथ बोल्ट ने इतिहास रच दिया है। वह लगातार तीन बार ओलम्पिक में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं। बोल्ट ने यह रेस 19.78 सेकेंड में पूरी की। यह इस सीजन में उनका यह सबसे अच्छा समय है। कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने 20.02 सेकेंड के साथ रजत जीता जबकि यूरोपीयन चैम्पियन