रियो ओलंपिक: पहला स्वर्ण पदक अमेरिका ने जीता





रियो ओलिंपिक 2016 का पहला स्वर्ण पदक अमेरिका के नाम रहा है। अमेरिका की वर्जीनिया थ्रेशर (Virginia Thrasher) ने 6 अगस्त को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 208 अंको के यह सफलता हासिल की।

इसके अलावा चीन की डू ली दूसरे स्थान पर रही। उन्होने 207 अंको के साथ रजत पदक को अपने खाते में डाला। यी सीलिंग 185 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही। जिन्होने कांस्य पदक जीता।


19 साल की थ्रेशर ने डियोडोरो
Previous Post Next Post