रियो ओलंपिक 2016 : साक्षी मलिक ने जीता कांस्य पदक





23 साल की साक्षी मलिक ने 17 अगस्त को रियो ओलिंपिक में 58 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्‍ती में कांस्‍य पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ रियो ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी बन गई हैं। उन्‍होंने किर्गिजिस्तान की आइसुलु तिनिबेकोवा को अंकों के आधार पर 8-5 से हराकर कांस्य पदक जीता। 5-0 से पिछड़ रहीं साक्षी ने आखिरी डेढ़ मिनट में पासा पलट दिया और कांस्य पदक अपने
Previous Post Next Post