पहले आधुनिक ओलंपिक खेल यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 में आयोजित किए गए। जिसमें सिर्फ़ 14 देशों के 200 लोगों ने 43 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। अब तक हुए ओलंपिक खेलों पर एक नजर–
प्रथम ओलम्पिक – वर्ष 1896
आयोजन तिथि एवं स्थल – 4 से 15 अप्रैल, एथेंस (यूनान)
कुल देश, खेल एवं खिलाड़ियों की संख्या – 13, 42 एवं 311
भारत की स्थिति – भाग नहीं लिया
द्वितीय ओलम्पिक – वर्ष 1900
आयोजन तिथि एवं