आज ही के दिन यानि 16 अगस्त को भारत सहित विश्व इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
1691 – अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज हुई।
1777 – अमेरिका ने ब्रिटेन को बेन्निनगटोन के युद्ध में हराया।
1787 – तुर्की ने रूस के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की।
1858 – अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुशनैन को ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया की ओर से एक टेलिग्राफ संदेश ट्रांस अटलांटिक केबल से प्रसारित किया गया।