रेमन मैग्सेसे पुरस्कार भारतीय विजेताओं की सूची




रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) को एशिया के नोबेल पुरस्कार के रूप में जाना जाता है। यह पुरस्कार फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे के नाम पर दिया जाता है। रेमन का जन्म फिलीपीन्स में 31 अगस्त, 1907 को हुआ था। रैमन शुरू से ही मानव सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित थे। 17 मार्च, 1957 को रेमन मैग्सेसे की माउंट मनगल पर हुई एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। इनकी मृत्यु के बाद
Previous Post Next Post