सोलर 'इंपल्स 2' ने विश्व परिक्रमा कर रचा इतिहास





विश्व का एकमात्र सौर ऊर्जा चालित सौर विमान 'इंपल्स-2' की विश्व की परिक्रमा करने की ऐतिहासिक यात्रा 26 जुलाई, 2016 को पूरी हो गई। वह ईंधन के एक बूंद के बिना दुनिया का पूरा चक्कर लगाने वाला पहला विमान बन गया है। यह विमान कुल 505 घंटे (23 दिनों से ज्यादा समय तक) आसमान में रहा। यह विमान स्वच्छ ईंधन का संदेश लेकर पिछले साल दुनिया के सफर पर निकला था।


काहिरा से 48 घंटे का सफर तय करने के बाद
Previous Post Next Post