ई-मेल के आविष्कारक रे टॉम्लिंसन का निधन





वर्ष 1970 के दशक में ई-मेल का आविष्कार करने वाले अमेरिकी प्रोग्रामर रे टॉम्लिंसन का 5 मार्च, 2016 को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

रे टॉम्लिंसन ने 1971 में पहला इलेक्ट्रॉनिक मैसेज भेजकर संचार की दुनिया में क्रांति ला दिया था। इलेक्ट्रॉनिक मेल के लिए उन्होंने एट दी रेट (@) सीम्बल का चयन उस समय किया। एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर संदेश भेजना किसी सपने से कम नहीं था जिसे टॉम लैंसन ने वास्तव
Previous Post Next Post