Rail Budget 2016-17 in Hindi- रेल बजट अहम की बातें




रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 25 फरवरी, 2016 को वर्ष 2016-17 का रेल बजट लोकसभा में पेश किया। इस रेल बजट में तीन नयी सुपरफास्ट ट्रेनें शुरू करने और वर्ष 2019 तक समर्पित उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम और पूर्वी तटीय माल ढुलाई गलियारा बनाने की भी घोषणा की।

रेल बजट 2016-17: मुख्य बिंदु–
- रेल किराये में इस बार बढ़ोतरी नहीं हुई।
- चार नई कैटेगरी के ट्रेनों की घोषणा।
- हर श्रेणी के कोच में महिलाओं को 33
Previous Post Next Post