उर्दू में लघु कहानियों और शायरी के लिए विख्यात पाकिस्तान के साहित्यकार इंतिजार हुसैन (Intizar Hussain)का 2 फरवरी, 2016 को निधन हो गया। वह 93 साल के थे।
भारत के उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई कस्बे में 7 दिसंबर, 1923 को उनका जन्म हुआ था। 1947 में वह लाहौर चले गए थे। उन्होंने 1946 में मेरठ कॉलेज से उर्दू में एमए किया था। वह ऐसे पहले पाकिस्तानी साहित्यकार थे जिन्हें कहानियों के लिए 'मैन बुकर