चीन सरकार ने खत्म की 'एक बच्चा नीति'




चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने 29 अक्टूबर को तीन दशक पुरानी एक बच्चे को पैदा करने (China One Child Policy) की विवादित नीति को खत्म कर दिया है। इस नीति को विवादास्पद कहा जाता था क्योंकि इसके चलते बहुत से गर्भपात होते थे और अधिकार समूह तथा कार्यकर्ता निरंतर इसकी आलोचना करते थे। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक 2050 तक चीन में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या करीब 44 करोड़ होगी।
Previous Post Next Post